scriptTriple talaq सीएम के क्षेत्र में तीन तलाक पीड़िता इस थाने से उस थाने न्याय पाने को दौड़ रही | Police not registering Triple talaq victim's report | Patrika News
गोरखपुर

Triple talaq सीएम के क्षेत्र में तीन तलाक पीड़िता इस थाने से उस थाने न्याय पाने को दौड़ रही

 
तहरीर लेकर कार्रवाई की बजाय पुलिस पीड़िता को इधर-उधर भटका रही

गोरखपुरOct 22, 2019 / 02:39 am

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

Triple talaq सीएम के क्षेत्र में तीन तलाक पीड़िता इस थाने से उस थाने न्याय पाने को दौड़ रही

Triple talaq सीएम के क्षेत्र में तीन तलाक पीड़िता इस थाने से उस थाने न्याय पाने को दौड़ रही

मुख्यमंत्री के जिले में तीन तलाक की पीड़िता भटक रही है लेकिन उसको न्याय नहीं मिल पा रहा है। हरपुर बुदहट क्षेत्र की रहने वाली युवती को उसके पति ने भरी पंचायत में तीन तलाक बोल कर रिश्ता खत्म कर दिया। पीड़िता का कसूर बस इतना भर था कि वह ससुराल पक्ष द्वारा अनावश्यक रूप से की जा रही दहेज की मांग को पूरी करने में सक्षम नहीं हो सकी।
सहजनवां क्षेत्र के बकुलही गांव की रहने वाली कौशर खातून की शादी करीब तीन साल पहले संतकबीरनगर के धनघटा क्षेत्र के छपरा गांव में हुई थी। युसूफ खान मुंबई में रहकर रोजगार करता है। बताया जा रहा है कि शादी के कुछ दिन बाद से पति-पत्नी में अनबन रहने लगी। पीड़िता कौशर का कहना है कि पति व ससुराल के लोग आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर ससुरालियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद कौशर ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करा दिया।

कुछ दिनों बाद ससुराल पक्ष ने कौशर के घरवालों से संपर्क कर समझौता के लिए पंचायत बुलाई। पंचायत के दौरान बीते 16 अक्तूबर को कौशर के पति ने उसे तीन तलाक कहकर पूरा रिश्ता ही खत्म कर दिया।
कौशर के अनुसार वह इस मामले को लेकर हरपुर बुदहट थाने में पहुंची तो उसकी रपट दर्ज करने की बजाय उसे संतकबीरनगर के धनघटा थाने पर भेज दिया गया। धनघटा थाने पर पहुंचने पर वहां से उसे दुबारा हरपुर बुदहट भेज दिया गया। अब कौशर अपनी तहरीर लेकर न्याय की आस में इस थाने से उस थाने दौड़ लगा रही।

Home / Gorakhpur / Triple talaq सीएम के क्षेत्र में तीन तलाक पीड़िता इस थाने से उस थाने न्याय पाने को दौड़ रही

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो